रांची
अगर आप झारखंड निवासी युवा छात्र हैं, तो आपको हेमंत सोरेन सरकार मुफ्त में पायलट बनने का मौका देने जा रही है। झारखंड सरकार की योजना हर साल 30 युवा पायलट तैयार करने की है। इसमें 15 युवाओं को राज्य सरकार मुफ्त में पायलट की ट्रेनिंग देगी। उनको शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जायेगी। कल, 3 नवंबर को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। इस बाबत पहले से तैयार प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे ही है। पायलट की ट्रेनिंग दुमका और फिर इसके बाद गुड़गांव या नोएडा में होगी।
9 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी
इस पूरी योजना पर झारखंड की हेमंत सरकार 9 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने जा रही है। कैबिनेट में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि पायलट्स की ट्रेनिंग के लिए दुमका एयरपोर्ट में ‘कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस विद मल्टी इंजन रेंटिंग एंड एयरबेस 320 रेंटिंग ट्रेनिंग अकादमी’ बनायी जायेगी। ट्रेनिंग अकादमी में प्रवेश परीक्षा के जरिये छात्रों का नामांकन होगा। प्रवेश परीक्षा के जरिये 30 छात्र चुने जायेंगे जिनमें से 15 को हेमंत सरकार मुफ्त में पायलट की ट्रेनिंग देगी। झारखंड में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे।
कैबिनेट में पास हुए दूसरे अहम प्रस्ताव
- बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद अन्तर्गत अंगीभूत महाविद्यालय SSLNT Mahila Mahavidayalaya, Dhanbad के Science Block (LG+G+6) के निर्माण कार्य हेतु रू० 37,47,68,000/- (सैतीस करोड़ सैतालीस लाख अड़सठ हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी।
- "मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखण्ड योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के अविद्युतीकृत टोलों / घरों तथा शहरी क्षेत्रों के बचे हुए अविद्युतीकृत स्थानों को विद्युतीकृत करने हेतु प्राक्कलित राशि रु० 1485.39 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी।
- झारखण्ड पुलिस रेडियो ऑपरेटर नियुक्ति नियमावली एवं झारखण्ड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु (Wireless Sub Inspector) संवर्ग नियुक्ति नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गयी।
गोलाई वीयर योजना के पुनरुद्धार एवं मुख्य नहर का लाईनिंग कार्य हेतु रूपये 3575.334 लाख (रूपये पैंतीस करोड़ पचहत्तर लाख तैंतीस हजार चार सौ) मात्र का प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी।